
बता दे की सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर दिनांक 12 फरवरी 2024 को सड़क सुरक्षा माह के 29वें दिवस रायपुर शहर के गुढ़ियारी स्थित रायपुर कॉन्वेंट स्कूल एवं गोगांव स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
रायपुर कॉन्वेंट स्कूल में गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए कहा कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओ में परिवार का कमाने वाला व्यक्ति की मृत्यु होती है जिससे परिवार में कई तरह के परेशानी उत्पन्न होती है परिवार आर्थिक एवं मानसिक रूप कमजोर हो जाता है और इस स्थिति से ऊपर उठने में बहुत समय लगता है एवं कई परिवार इस भयानक स्थिति से ऊपर ही नहीं उठ पाता, सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी ना होना या जानकारी होते हुए भी पालन न करना है, साथ ही ज्यादातर मौत दोपहिया वाहन चालकों की होती है, कारण बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालन करना है अतः सभी अपने घर में अपनी मम्मी-पापा अपने भाई-बहनों को बताएं कि जब भी दो पहिया वाहन चलाएं हेलमेट पहनकर ही चलाएं.
यातायात प्रशिक्षक टीके भोई एवं आरक्षक सहदेव वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित सड़क संकेत, रोड मार्किंग , वाहन चालक संकेत , विद्युत सिग्नल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट धारण करें, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट बांधे, दो पहिया में तीन सवारी ना चले, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात ना करें, ओवर स्पीड वाहन चलाएं, लापरवाही या स्टंट करते हुए वाहन ना चलाएं, नाबालिक बच्चे वाहन चलाएं, वाहन चलाने के पूर्व निर्धारित आयु पूर्ण करने के पश्चात लाइसेंस बनाकर ही वाहन चलाएं, इत्यादि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराते हुए यातायात के सभी नियमों का पालन करने अपील किया.
इसी प्रकार शासकीय शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोगांव में बच्चों को यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई एवं आरक्षक सहदेव वर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क पर पैदल चलने के नियम,पैदल चलते समय फुटपाथ का उपयोग करने, जिस सड़क पर फुटपाथ नहीं है वहां रोड के एक किनारे अपने दाहिने और चलने, डिवाइडर को जम्पकर सड़क पार नहीं करने , जहां डिवाइडर कट हो वहीं सड़क पार करने एवं यातायात संकेतों का जानकारी देते हुए पालन करने अपील किया.
उपरोक्त कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था से शैलजा, राजकुमार एवं पुलिस मित्र से रोशना डेविड, शिक्षक गण एवं 500 की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.