
बिलासपुर। आप एक जुलाई या उसके बाद ट्रेन से दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी जेब से 23 रुपये और देना होगा। रेलवे ने दिल्ली सहित लंबी दूरी के ट्रेनों में किराया बढ़ा दिया है। यह तीन से 23 रुपये तक है। रेल अफसरों की मानें तो प्रति किलोमीटर एक से दो पैसे किराया बढ़ाया गया है। पैसे के हिसाब से बढ़ाया किराया दिल्ली पहुंचते तक 23 रुपये में तब्दील हो जा रहा है। रेलवे ने वर्ष 2020 में टिकट में बढ़ोतरी की थी। पांच साल इसे दोबारा बढ़ाया गया है। रेल अफसर इसे मामूली बढ़ोतरी बता रहे हैं। इनका दावा है कि इससे यात्रियों को बहुत ज्यादा आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। बढ़े दर पर टिकट खरीदना और यात्रा पर जाना आम लोगों के लिए सहुलियत भरा है।
रेलवे ने लंबी दूरी याने 500 किलोमीटर से अधिक दूरी तक यात्रा करने वालों के लिए किराए में बढ़ोतरी कर दी है। नॉन-एसी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए प्रति किलोमीटर एक पैसे और एसी क्लास में सफर करने वालों के लिए प्रति किलोमीटर दो पैसे किराया बढ़ा दिया है। बिलासपुर व रायपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली की यात्रा करने वालों यात्रियों को जनरल से एसी फर्स्ट क्लास तक 3 से 23 रुपए अधिक किराया देना होगा। मतलब साफ है बढ़े दर पर टिकट खरीदनी होगी। रेलवे अफसर बताते हैं कि नान एसी में 500 किलोमीटर तक यात्रा करने पर पांच रुपये और यही एसी में दोगुना 10 रुपये हो जाएगा। एक हजार किलोमीटर की यात्रा पर जा रहे हैं तो एक जुलाई से एसी में 20 रुपये और नान एसी में 15 रुपये ज्यादा देने होंगे।