
राजस्थान। अश्लील वीडियो सामने आने के बाद जैसलमेर पुलिस ने वीडियो बनाने वाली महिला को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला पैसों के लालच में अपने साथी के साथ मिलकर अनजान जगहों पर अनजान लोगों के साथ अश्लील वीडियो बनाती थी और महंगे दामों में उसे बेचती थी। जैसलमेर में भी उक्त महिला ने एक बुजुर्ग के साथ ऐसा ही वीडियो बनाकर उसे एक साइट पर पोस्ट किया था। इस पर जैसलमेर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्जकर महिला को उसके साथी के साथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जैसलमेर पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी सुरजाराम व भीमराव सिंह हेड कॉन्स्टेबल प्रभारी डीएसटी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर टीमों द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की गई। पुलिस टीमों ने हजारों किलोमीटर पीछा कर महिला और उसके साथी को दिल्ली में एक फ्लैट में गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों को पकड़कर जैसलमेर लेकर आई और पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस टीम में डीएसटी प्रभारी भीमराव सिंह, सम थाना प्रभारी सुरजा राम, कॉन्स्टेबल सुभाष चंद, हजारसिंह, पदमसिंह, लीलगिरी, प्रवीण कुमार, सोहनलाल व मनीषा शमिल रहे।