
छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मुताबिक बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, मुंगेली, रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, बस्तर और कोंडागांव जिले में के एक दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.
प्रदेश में सोमवार को एक दिन बारिश की राहत के बाद से आज (30 जुलाई) से प्रदेश में मानसून की बारिश का दूसरा फेज शुरू होने वाला है. प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होगी, वहीं कुछ-कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने का भी अनुमान है. 1 अगस्त तक प्रदेश में बारिश के हालात रहेंगे.
12 दिनों में हुई अच्छी वर्षा
जुलाई का दूसरा पखवाड़ा अब तक बारिश के लिहाज से अच्छा रहा है. इस दौरान राज्य में 579.3 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो औसत से 6 फीसदी ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 जुलाई तक प्रदेश में औसत 544.6 मिमी बारिश होनी थी. लेकिन बारिश उससे ज्यादा हुई है.
सबसे ज्यादा वर्षा बीजापुर में 1323.5 मिलीमीटर हुई, जो औसत से 110 प्रतिशत ज्यादा है. 10 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई, 12 जिलों में सामान्य बारिश हुई है.
अगले कुछ दिनों तक बड़ी मात्रा में नमी आएगी
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश और आसपास एक चक्रवात तैयार हो रहा है. यह समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक है. एक मानसून द्रोणिका बीकानेर, अजमेर, रायसेन, मंडला, पेंड्रारोड होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक है. इस सिस्टम के असर से छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक बड़ी मात्रा में समुद्र से नमी आएगी.