
रायगढ़ जिले के केराझर-परसदा वॉटरफॉल में युवाओं का जानलेवा छलांग लगाने का मामला सामने आया है। यहां के राझर-परसदा वॉटरफॉल में प्रतिबंध के बावजूद युवा जानलेवा एडवेंचर कर रहे हैं। वहीं इस बीच ऊंची पहाड़ियों और पेड़ों से छलांग लगाते युवकों का विडियो सामने आया है। जिसमें युवक कई फीट ऊपर पहाड़ी में चढ़ते नजर आ रहे हैं। पूरा मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के केराझर-परसदा वॉटरफॉल है। बारिश के मौसम में वॉटरफॉल साइट्स का क्रेज बढ़ गया है। पर्यटक दूर- दूर से इस झरने की खूबसूरती निहारने आते हैं। लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नियमों की खुलेआम अवहेलना कर हादसों को दावत दे रहे हैं। कुछ युवकों का समूह ऊँची पहाड़ी से झरने में छलांग लगाते हुए नजर आए। जिला प्रशासन ने सभी वाटरफॉल को प्रतिबंधित किया है फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
बीते सप्ताह जलप्रपात से गिरा था युवक
बीते सप्ताह बलौदाबाजार से सिरपुर रोड स्थित धसगुड़ जलप्रपात में तीन किशोर घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान पलारी विकासखंड के छेरकापुर गांव निवासी निखिल साहू नाम का किशोर जलप्रपात की चोटी पर चढ़ा और फिसलकर करीब 40 फीट नीचे जा गिरा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें युवक उपर से गिरता हुआ दिखाई दे रहा था।