
कानपुर देहातः उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से पुलिस ने एक महिला को उसके पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के तीन ब्वॉयफ्रेंड को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है ।अपने पति को दर्दनाक मौत देने के बाद से महिला फरार चल रही थी। पुलिस के अनुसार उन्होंने चारों आरोपियों को रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से गिरफ्तार किया है।
पति की हत्या करवाकर फेंका शव
जानकारी के मुताबिक, अवैध संबंधों के कारणों से पत्नी ने अपने 3 प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी और फिर उसके शव को मनकापुर जुरिहा गांव के बीच में फेंक दिया था। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
हत्या के बाद से फरार थे आरोपी
पुलिस ने जानकारी दी कि 26 जुलाई के दिन मंगलपुर के मनकापुर सिकंदरा गांव के रहने वाले गुरुचरण (35) घर से बाइक लेकर कहीं निकले थे।जिसके बाद सुबह गांव के कुछ लोगो ने कुछ दूरी पर जसवंत के खेत में गुरुचरण का शव पड़ा हुआ पाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसके हत्या होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद मृतक के भाई राजकुमार ने अपनी भाभी पूजा व मनकापुर के गुलाब, शिवदयाल और शिवम पाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। इसी के बाद से सभी फरार चल रहे थे। मुखबिरी के बाधर पर थाना प्रभारी मंगलपुर एसके गुप्ता ने अपनी टीम के साथ आरोपियो को खोज निकाला।
गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
थाना प्रभारी एसके गुप्ता ने इसकी जानकारी दी की पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शिवम से पूजा के संबंध थे। एक बार तो वह उसके साथ घर से चली भी गई थी। फिर गुलाब से उसकी नजदीकियां बढ़ गई ।इसी बात से नाराज गुरुचरण पूजा से झगड़ा करता था,जिसके बाद पूजा ने अपने प्रेमियों से कहा कि यदि इसे रास्ते से हटा दोगे। तो हम आराम से साथ में रह पाएंगे। और फिर हत्या की साजिश रची गई। शराब पीने के बहाने से शिवदयाल ने गुरुचरण को बुलाया।और तीनों ने मिलकर अंगौछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।