
पंजाब के लुधियाना में एक नीले ड्रम से लाश मिलने की खबर ने सनसनी फैला दी. इस घटना ने मेरठ की उस खौफनाक वारदात की याद दिला दी, जिसमें पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर उसकी लाश को नीले ड्रम डालकर सीमेंट के घोल में जमा दिया था. लेकिन इस बार कहानी थोड़ी अलग है क्योंकि अभी तक लाश की पहचान नहीं हो सकी है. जिस तरह से लाश को प्लास्टिक के बोरे में लपेटकर ड्रम में बंद किया गया था, उससे साफ पता चलता है कि ये हत्याकांड एक सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है.
लाश का खुलासा उस वक्त हुआ, जब शेरपुर इलाके में स्थानीय लोगों को एक खाली जमीन की ओर से बदबू आने लगी थी, जिससे परेशान होकर उन लोगों ने जब आसपास तलाश की, तो एक नीला प्लास्टिक ड्रम वहां पर नजर आया. जिसे देखकर लोग ठिठक गए. शक होने पर उन लोगों ने फौरन पुलिस को मौके पर बुलाया. कुछ ही पल में पहुंची वहां जा पहुंची और पुलिस ने जब ड्रम खोला, तो सबके होश उड़ गए. क्योंकि ड्रम के अंदर एक प्लास्टिक के बोरे में बंद लाश थी. लाश एक इंसान की. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि मृतक के पैर और गला रस्सियों से बंधे हुए थे, जो किसी हिंसक वारदात की तरफ इशारा कर रहा था.
मौका-ए-वारदात पर मौजूद थाना डिवीजन नंबर 6 की एसएचओ कुलवंत कौर के अनुसार, मृतक एक प्रवासी मजदूर प्रतीत होता है, जिसकी उम्र लगभग 35 साल के करीब बताई जा रही है. लाश की हालत बेहद खराब है और शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या दो-तीन दिन पहले की गई हो सकती है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है.