
मुंबई . जयपुर- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में फायरिंग और चार लोगों की मौत मामले में आरपीएफ के कांस्टेबल चेतन सिंह को अदालत ने मंगलवार को सात दिन के लिए जीआरपी की हिरासत में भेज दिया. सात अगस्त तक चेतन जीआरपी की हिरासत में रहेगा. जीआरपी ने अदालत से 14 दिन की हिरासत मांगी थी.
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि चेतन जांच में सहयोग नहीं कर रहा है जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति की जांच नहीं हो सकी है. गलत जवाब देकर जांच अधिकारियों को भटका रहा है. आरोपी ने ट्रेन में ऐसी घटना को क्यों अंजाम दिया इसका अबतक कोई सटीक जवाब नहीं मिला है. हिरासत के दौरान उससे इस संबंध में विस्तार से पूछताछ होगी. चेतन को जीआरपी पुलिस कड़ी सुरक्षा में बोरीवली स्थित अदालत लेकर पहुंची.
कोच के सीसीटीवी से खुलेगा राज गर्वमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) सीसीटीवी कैमरों को खंगालेगी जिससे घटना से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए जा सकें. रेलवे बोर्ड द्ववारा गठित पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति मुंबई पहुंच गई है. समिति स्थानीय रेल अधिकारियों से घटना के संबंध में पूछताछ करेगी. समिति अगले तीन महीने में जांच रिपोर्ट सौंपेगी.
चौथे यात्री की भी पहचान हुई फायरिंग में जान गंवाने वाले दो यात्रियों की पहचान हो गई है. रेलवे पुलिस के अनुसार एक यात्री की पहचान अब्दुल कादरभाई के रूप में हुई है जो पालघर का रहने वाला था. वहीं दूसरे यात्री की पहचान असगर अब्बास शेख के रूप में हुई है जो बिहार का रहने वाला था.
वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि मारे गए चौथे यात्री की पहचान सईद सफीउल्लाह के रूप में हुई है जो तेलंगाना के नामपल्ली के बाजारघाट का रहने वाला था. उसकी तीन बेटियां हैं और सबसे छोटी बेटी सिर्फ छह माह की है.