
ग्वालियर : जिले के उटीला में एक तांत्रिक ने धोखे से महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पति की शराब छुड़ाने के लिए पीड़ित महिला तंत्रिक के पास पहुंची हुई थी लेकिन तांत्रिक ने उसे धोखे में रखकर गलत काम कर दिया..
आरोपी ने महिला और उसके पति के ऊपर काली शक्तियों का साया बताया और उतारे के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की चुप्पी ने तांत्रिक की हिम्मत और बढ़ा दी, इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। तांत्रिक ने महिला को धमकाया कि अगर, उसके पास उतारा कराने नहीं आई तो वह काली शक्तियों को उसके और उसके पति के पीछे छोड़ देगा। महिला के पति ने शराब पीना नहीं छोड़ी तो वह समझ गई कि तांत्रिक ने उसका फायदा उठा रहा है। इसके बाद उसने घटना की जानकारी पति को दी और फिर थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया।
दरअसल, ग्वालियर देहात के उटीला के एक गांव निवासी एक 30 वर्षीय महिला अपने पति के शराब पीने के आदत से परेशानी थी। इस बीच किसी ने उसे जानकारी दी की पास ही के गांव में हर नारायण राजौरिया नाम का एक बाबा है। जो की तंत्र क्रिया के जरिए से बहुत से लोगों की शराब छुड़ा चुका है। यह बात सुनकर महिला अपने पति के साथ चार जुलाई को तांत्रिक के घर पहुंची थी।जिसके बाद तांत्रिक ने उस महिला को बताया कि उसके पति का उतारा करना पड़ेगा।
और फिर महिला के पति को तांत्रिक एक कमरे में ले गया। कुछ देर बाद वह बाहर आता है और महिला से कहता है की तुम्हारे पति का उतारा कर दिया है। तुम उसकी पत्नी हो तो, इस कारण से तुम्हारा भी उतारा करना पड़ेगा। पति की शराब छूटने की आस में महिला ने भी इसके लिए हां कर दी, और कमरे में ले जाकर तांत्रिक ने महिला से दुष्कर्म किया।
महिला से उसने कहा की, उतारा की बात यदि किसी को बताई तो पूजा विधि बिगड़ जाएगी।इसी भय से वह महिला चुप रही। लेकिन,इसके बाद भी पति का शराब नहीं छूता, तब उसे ये समझ में आ गया कि तांत्रिक उसका फायदा उठा रहा है। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में दी जिसके आधार पर उन्होंने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। और उस आरोपी की तलाश भी की जा रही है।