
मुंबई. देश के तमाम एयरपोर्ट पर कई लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था रहती है, ताकि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड टॉवर पर आतंकी हमले के बाद हवाई अड्डों की सुरक्षा को और भी पुख्ता कर दिया गया. इसके बावजूद क्रिमिनल्स और स्मगलर्स अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने से बाज नहीं आते हैं. मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऐसा ही राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई मुंबई ने मादक पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 6.74 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद की.
दरअसल, अधिकारियों को सूचना मिली थी कि घाना का एक नागरिक देश में कोकीन की तस्करी की साजिश रच रहा है. जानकारी के आधार पर DRI के अधिकारियों ने लाइबेरिया से मुंबई पहुंचे एक पुरुष पैसेंजर को एयरपोर्ट पर रोका. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यात्री ने यह स्वीकार किया कि उसने देश में तस्करी के उद्देश्य से मादक पदार्थों से युक्त कैप्सूल निगले हैं. इसके बाद अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे एक नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उससे कुल 50 कैप्सूल बरामद किए गए.
7 करोड़ रुपये की कोकीन
इन कैप्सूल में कुल 674 ग्राम कोकीन पाई गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय अवैध बाजार में अनुमानित कीमत 6.74 करोड़ रुपए है. यह कोकीन एनडीपीएस अधिनियम-1985 के तहत जब्त कर ली गई है. डीआरआई अधिकारियों ने यात्री को एनडीपीएस कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 ने जोगेश्वरी इलाके में दो ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दो किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत लगभग चार करोड़ रुपए आंकी गई थी.