
जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र से एक चौकाने देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की मां पर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की।
पुलिस के मुताबिक जिले में सरपतहा थाना क्षेत्र के बसिरहा गांव की प्रविदा देवी अपनी छोटी पुत्री तथा पुत्र के साथ घर पर रहती हैं, उनके पति लालजी बिंद काम के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। मटियरा के रहने वाले विनय उर्फ अंगद जिसका बसिरहां में ननिहाल है, वह रोजाना उनकी पुत्री से फोन पर बात किया करता था, कथित तौर पर उनके एक बार घर मे पकड़े जाने पर उसकी खूब पिटाई भी हुई थी।
जिसके बाद पीड़िता ने आरोपित को हिदायत दिया और अपनी पुत्री को किसी रिश्तेदारी में भेज दिया था, जो की उसे नागवार गुजरा, इसी से भड़के आरोपित ने रात के दौरान घर मे घुसकर सो रही अपनी प्रेमिका की मां प्रविदा के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया। इस बीच अचानक अपने ऊपर पड़े पेट्रोल के गंध से उनकी नींद खुली गई तो आरोपित उनके ऊपर जलती हुई माचिस की तीली डालकर भाग निकला, जिसमे पीड़िता बुरी तरह से जल गई। इलाज के लिये उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए भेजा गया है।
पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने जानकारी दी की पीड़िता प्रविदा देवी के शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। प्रथमदृष्टया यह मामला प्रेम प्रपंच का ही लग रहा है, जांच के बाद ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।