
नई दिल्ली . साक्षी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम को गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिल गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार साक्षी के शरीर पर चाकू से 16 वार किए गये थे. इसके अलावा सिर सहित 70 हड्डियां भी टूट गई थीं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को जांच में शामिल कर लिया गया है. साहिल ने नशे की हालत में साक्षी के शरीर के उपर के हिस्से पर ताबड़तोड़ 16 वार किये थे. इसकी वजह से साक्षी की आंत आदि बाहर आ गई थीं. वहीं पुलिस ने साहिल की निशानदेही पर हत्या के वक्त पहने जूते एवं चाकू आदि बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने रोहिणी से चाकू बरामद किया है. इसे फारेंसिक लैब भेजा गया है ताकि खून के अंश निकाल कर साक्षी के माता पिता के डीएनए से मिलाया जा सके. पुलिस ने साहिल की बुआ के घर से जूते आदि बरामद कर लिए हैं.
स्क्रीनशॉट साझा किया था
इस पूरे घटनाक्रम में इंस्टाग्राम एक अहम माध्यम बनकर सामने आया है. साक्षी इंस्टाग्राम के जरिए ही प्रवीन और साहिल समेत सभी अन्य लोगों से बात करती थी. जांच में सामने आया है कि प्रवीन ने कुछ दिनों पहले साक्षी को मैसेज किया था. इसका स्क्रीन शाट साक्षी ने साहिल को भेज दिया था. माना जा रहा है कि इसके बाद हत्या की साजिश शुरू हो गई थी. पुलिस ने आठ फोन को कब्जे में लेकर फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
कुख्यात है कृष्णा ग्रुप
इस हत्याकांड के आरोपी साहिल का इलाके के कृष्णा ग्रुप से संबंध होने की बात सामने आई है. दरअसल इसइलाके में कृष्णा ग्रुप और जयकुमार ग्रुप सक्रिय हैं. कृष्णा ग्रुप के पांच भाई थाने के घोषित बदमाश हैं और बीते साल युवक की हत्या के आरोप में जेल में हैं. वहीं जयकुमार गिरोह शराब एवं स्मैक की तस्करी में लिप्त है. दोनों गिरोह एक दूसरे के विरोधी हैं और इलाके के युवा इन गिरोह में शामिल होने के बड़ी बात मानते हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहिल द्वारा बताई गई कहानी की जांच अब की जा रही है. साहिल और साक्षी के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एवं साहिल के फोन के लोकेशन का भी मिलान कराया जा रहा है. घटना के वक्त साहिल के कुछ दोस्त इलाके में घूम रहे थे. इस हत्या से उन युवकों के संबंध की जांच की जा रही है. इसके लिए सभी युवकों की काल डिटेल्स एवं इंटरनेट खपत की जांच के लिए आईपीडीआर ली जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर रविवार को फिर से घटना का सीन रिक्रिएशन किया जा सकता है. वहीं इस पूरे मामले में आरोप पत्र तैयार करने के लिए इंस्पेक्टर राजीव रंजन की टीम बनाई गई है. यह टीम तकनीकी एवं मेडिकल पहलूओं के आधार पर मजबूत आरोप पत्र बना रही है.