
रायपुर । राजधानी में एक सूटकेस में मिली युवक की लाश के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी प्रगति की है। इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच चुकी पुलिस ने एक महिला और एक वकील को दिल्ली से हिरासत में लिया है, जिन्हें देर रात तक रायपुर लाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद दोनों आरोपी फ्लाइट से दिल्ली भाग गए थे।
हत्या के बाद लाश को सूटकेस में भरकर सीमेंट से प्लास्टर किया
मामले में चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि आरोपियों ने युवक की गला रेतकर हत्या की और फिर उसके शव को सूटकेस में डालकर सीमेंट से प्लास्टर कर सबूत मिटाने की कोशिश की। शव को फिर एक ट्रंक में बंद कर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास सुनसान जगह पर फेंक दिया गया।
सीसीटीवी से मिला सुराग, कार और स्कूटर से ले गए थे लाश
पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मारुति कार में ट्रंक को डालकर ले जाते दिखे। आगे-आगे एक महिला ईवी स्कूटर पर चल रही थी। पुलिस का मानना है कि महिला भी हत्या की साजिश में शामिल है। 22 जून को आरोपी युवक और महिला गोलबाजार में ट्रंक खरीदते हुए भी कैमरे में कैद हुए हैं।
ट्रंक की दुर्गंध ने खोला राज
मामला तब उजागर हुआ जब इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास रहने वाले लोगों को पेटी से बदबू आने लगी। शक होने पर उन्होंने पुलिस को बुलाया। पेटी में एक सूटकेस मिला, जिसमें युवक की लाश थी। शव पर सीमेंट का मोटा लेप चढ़ा हुआ था, जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि सबूत मिटाने की कोशिश की गई।
कार जब्त, फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल
पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रही मारुति कार को जब्त कर लिया है। कार में फर्जी नंबर प्लेट लगी थी, जो असल में किसी सेंट्रो कार का है। नंबर विजय भूषण एक्का नामक व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है, लेकिन उसका इस वारदात से कोई लेना-देना नहीं पाया गया है।