
दिल्ली की 1731 कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए अब बिजली कनेक्शन लेना एक सिरदर्द नहीं रहेगा। आम आदमी पार्टी सरकार ने एक ऐसा बड़ा कदम उठाया है, जो इन इलाकों में रहने वालों की जिंदगी को आसान बना देगा। अब बिजली कनेक्शन के लिए डीडीए की एनओसी (No Objection Certificate) की ज़रूरत खत्म कर दी गई है। यानी अब न तो सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ेंगे, न ही एनओसी के लिए किसी की जेब गर्म करनी पड़ेगी।
मुख्यमंत्री आतिशी का ऐलान:
मुख्यमंत्री आतिशी ने इस ऐतिहासिक फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि यह उन लाखों परिवारों के लिए राहत की सांस है, जो कच्ची कॉलोनियों में रहते हैं। पहले, डीडीए की एनओसी के बिना बिजली कनेक्शन मिलना टेढ़ी खीर था। लोगों को अधिकारियों के पास चक्कर लगाते-लगाते थकना पड़ता था। लेकिन अब ये अड़चन हमेशा के लिए खत्म कर दी गई है।
अब बिजली कंपनियां सीधे कनेक्शन देंगी, रिश्वत का खेल खत्म!
सरकार के इस फैसले के बाद, सभी बिजली कंपनियों को साफ निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि अब डीडीए की एनओसी की शर्त हटाते हुए पहले की तरह ही लोगों को बिजली कनेक्शन दिए जाएं। यह फैसला भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाएगा, क्योंकि एनओसी लेने में कई बार रिश्वतखोरी की शिकायतें भी आती थीं।