
रोहतक की साइबर सेल में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने 14 अक्टूबर 2025 को खेत में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने हरियाणा पुलिस को हिलाकर रख दिया है. मौके से पुलिस को एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज मिला, जिसमें संदीप ने भ्रष्टाचार और जातिवाद के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई. इस नोट में उन्होंने दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए, जिसने पूरे मामले को और रहस्यमय बना दिया.
सुसाइड नोट में क्या है खास?
संदीप ने अपने सुसाइड नोट में दिल को छू लेने वाली बातें लिखीं. उन्होंने बताया कि वह देशभक्ति की भावना से भरे हुए थे और भगत सिंह को अपना आदर्श मानते थे. संदीप ने लिखा, “मेरे दादाजी और छोटे दादाजी ने देश के लिए सेना में जंग लड़ी. मेरी रगों में देशभक्ति दौड़ती है.” उन्होंने नोट में लिखा, “IPS वाई. पूरन कुमार भ्रष्टाचार में डूबे थे और जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को अपने कब्जे में कर रहे थे.” संदीप ने यह भी दावा किया कि वह एक अहम जांच का हिस्सा थे, जो पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार से जुड़ा था. उन्होंने अपनी मौत को “भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ शहादत” करार दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की.