
दिल्ली। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘पीएम मोदी पहलगाम हमले के वक्त सऊदी दौरे पर थे. वह तुरंत भारत लौटकर आए. उन्होंने जनता की बात को सुना. जनता ने उस समय मांग रखी थी कि हमें इसका बदला लेना है. पीएम मोदी ने बिहार की भूमि से वादा कि कि आतंकवाद के खिलाफ वार होगा. बदला ऐसा लिया जाएगा जो आतंकवादियों की कल्पना से परे होगा. ऑपरेशन सिंदूर में जो बदला लिया गया, वह आतंकवादियों की कल्पना के बाहर का बदला था. पीएम ने कहा था कि हम घुसकर मारेंगे और आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाएंगे. पीएम मोदी के फैसले और सेना के अदम्य साहस से आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया गया.’
उन्होंने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी. वो आतंकवादी जो पाकिस्तान से आए थे और जिन्हें आतंकवादियों द्वारा प्रशिक्षित किया गया था. 22 अप्रैल से 7 मई तक लगभग इन 14 दिनों में पूरे भारत में एक प्रेशर और टेंशन का माहौल था कि तुरंत एक्शन में आया जाए. पाकिस्तान जानता था कि भारत जवाब देगा लेकिन उसके बाद भी वो यह नहीं जान पाया कि किस दिन ये हमला होगा’.
संबित पात्रा ने कहा, ‘ये जो ऑपरेशन सिंदूर है, इसका एक मिलिट्री पोर्शन है तो एक नॉन मिलिट्री पोर्शन भी है. इसमें सबसे बड़ी बात सिंधु नदी समझौता है, उसे स्थगित किया गया. लगभग 90 प्रतिशत पाकिस्तान इसी पानी पर निर्भर करता है और लगभग 80 प्रतिशत उनका कृषि इसी पानी पर निर्भर करती है. अगर इस पानी को रोका जाए तो उसकी जीडीपी गिर सकती है’.
उन्होंने कहा, ‘झेलम और चेनाब अब संपूर्ण रूप से भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र में हैं. जिस प्रकार से हम यहां बांध बनाने और रिवर को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं, नए रिजर्व ऑल, इरिगेशन और हाइड्रो पावर से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, लद्दाख और यहां तक कि हरियाणा को बहुत फायदा होगा’.