
Delhi Chhath Puja Controversy: दिल्ली के सतपुला पार्क में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच विवाद बढ़ गया है। AAP का आरोप है कि बीजेपी ने जानबूझकर पूजा के घाट बनाने का काम रुकवा दिया है। दूसरी ओर, बीजेपी का कहना है कि AAP हिन्दू विरोधी है।
इस मामले को लेकर दोनों दलों में राजनीतिक तनाव चल रहा है। AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज अपने समर्थकों के साथ डीडीए पार्क के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए।
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पर आरोप लगाया कि वह चिराग दिल्ली के लोगों के बीच दरार पैदा कर रही हैं और छठ पूजा की तैयारियों में रुकावट डाल रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों से सतपुला पार्क में छठ पूजा हो रही है। वहीं, बांसुरी स्वराज का दावा है कि उन्होंने 23 सितंबर को डीडीए से परमिशन ली थी और 17 सालों से वहां पूजा करवा रहे हैं।
बांसुरी स्वराज ने सौरभ भारद्वाज पर आरोप लगाया कि वह अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए छठ पूजा का इस्तेमाल कर रहे हैं और बिना अनुमति के काम में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि परमिशन जनसेवा समिति के पास है, और छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से होगा।
मामला चिराग दिल्ली के शेख सराय इलाके में है, जहां दो समितियां – जनसेवा समिति (जो बीजेपी से जुड़ी है) और छठ पूजा विकास सेवा समिति – छठ पूजा के आयोजन को लेकर आमने-सामने हैं। जनसेवा समिति ने डीडीए से पार्क का अस्थायी इस्तेमाल करने की परमिशन ली है, जबकि दूसरी समिति ने डीएम से परमिशन ली है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हर साल पार्क के अलग-अलग हिस्सों में ये समितियां अपने-अपने घाट बनाकर छठ पूजा का आयोजन करती हैं।