
नई दिल्ली। हाल ही में जारी सीबीआरई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर देश का सबसे बड़ा थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स (3पीएल) हब बनकर उभरा है। 2021 से अब तक इंडस्ट्रियल और लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कुल लीजिंग एक्टिविटी में इसकी हिस्सेदारी 25% रही है। इसके बाद मुंबई 24% और बेंगलुरु 16% हिस्सेदारी के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
रिपोर्ट बताती है कि 2021 से 2025 की पहली छमाही तक चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद सहित शीर्ष छह शहरों ने कुल 3पीएल लीजिंग एक्टिविटी का लगभग 70% हिस्सा लिया। इन कंपनियों ने 2021-24 के बीच सेक्टर की लीजिंग में 40-50% योगदान दिया और 2025 की पहली छमाही में भी इनका हिस्सा 30% से अधिक रहा।
सीबीआरई के चेयरमैन और सीईओ अंशुमन मैगजीन ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर की रणनीतिक लोकेशन, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और ई-कॉमर्स की तेज़ी से वृद्धि ने इसे लॉजिस्टिक्स का अहम केंद्र बना दिया है। साथ ही, टियर-II और III शहर भी नए विकास हब के रूप में तेजी से उभर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, 76% 3पीएल कंपनियां अब वेयरहाउस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रही हैं और IoT सेंसर, कन्वेयर-सॉर्टेशन सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीक अपना रही हैं, जिससे स्मार्ट और ऑटोमेटेड वेयरहाउसिंग की दिशा में बड़ा बदलाव आ रहा है।