
- संवाददाता मनीष की रिपोर्ट
दिल्ली-आगरा-झांसी रेल रूट पर हुए हादसे के बाद रेल यातायात पर गंभीर असर पड़ा है। जानकारी के अनुसार, चार में से तीन ट्रैक पूरी तरह से ब्लॉक हो गए हैं, जिसके चलते दिल्ली से झांसी और मुंबई की दिशा में जाने वाली सभी ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। केवल चौथा ट्रैक खुला है, लेकिन उसे भी निरीक्षण के बाद ही चालू किया जा सकेगा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि चौथा ट्रैक भी संचालन के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया, तो ट्रेनों को गाजियाबाद-तुंडला मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। फिलहाल, दिल्ली, आगरा और झांसी के बीच कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। रेलवे टीम मौके पर मौजूद है और ट्रैक को जल्द से जल्द क्लियर करने के प्रयास जारी हैं।
मंगलवार रात मथुरा में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। वृंदावन-छटीकरा मार्ग के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे में मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे बेपटरी हो गए। यह मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी।
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, तीसरी और चौथी लाइन पर सुबह तक रेल यातायात बहाल कर दिया गया है, जबकि अन्य लाइनों से क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का कार्य जारी है।
12 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसे के चलते अप, डाउन और तीसरी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। लगभग 12 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। फिलहाल, चौथी लाइन से ट्रेनों को निकाला जा रहा है, ताकि यातायात सामान्य रूप से संचालित हो सके।






