
पंजाब जल्द ही देश का पहला “नो-पावरकट” राज्य बनने की ओर अग्रसर है। बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में “रोशन पंजाब” परियोजना की शुरुआत करते हुए इस महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास किया।
इस परियोजना के तहत ₹5000 करोड़ की लागत से राज्य में अत्याधुनिक पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसमें पूरे पंजाब में 25,000 किलोमीटर नई केबल, 8,000 नए ट्रांसफार्मर, 77 नए सब-स्टेशन, और 200 पुराने सब-स्टेशनों का ओवरहॉलिंग शामिल है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अब पंजाब में भी 24 घंटे बिजली का सपना पूरा होने जा रहा है। हमने दिल्ली में करके दिखाया है और अब पंजाब भी पूरी तरह रोशन होगा।” उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के अलावा देश में किसी अन्य सरकार ने 24 घंटे मुफ्त और निर्बाध बिजली देने की कल्पना भी नहीं की थी।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में 90% परिवारों को पहले ही मुफ्त बिजली मिल रही है, हर परिवार को 600 यूनिट हर दो महीने में निःशुल्क मिलते हैं।
पहले जहां किसानों को रात 1 बजे से 4 बजे तक बिजली मिलती थी, अब उन्हें दिन में 8 घंटे बिजली मिल रही है, जिससे सिंचाई कार्य में आसानी हो रही है।
इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र को भी लाभ हो रहा है, क्योंकि पंजाब अब देश में चौथी सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्य बन चुका है।