
दिल्ली। इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस की SIT टीम ने बुधवार को सोनम रघुवंशी के माता-पिता और भाई से गहन पूछताछ की। एसआईटी के सदस्यों ने सोनम के सूटकेस, अलमारी और दराजों भी तलाशी ली।
SIT की टीम के द्वारा सोनम के परिवार वालों से पूछताछ और घर की तलाशी को लेकर वीडियग्राफी भी करवाई गई। इस दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच के अफसर भी वहां मौजूद रहे।
SIT की टीम ने पहले सोनम के भाई गोविंद को तलब किया। अकेले में बयान लेने के बाद अफसर दोपहर डेढ़ बजे उसे उसके घर गोविंद नगर खारचा लेकर पहुंचे, जहां गोविंद, उसके पिता देवी सिंह और माता संगीता से एक साथ पूछताछ की गई।
बयानों में विरोधाभास होने पर, एसआईटी ने गोविंद को अलग कर पिता देवी सिंह और माता संगीता से सवाल पूछे। इस दौरान टीम ने सोनम की अलमारी और सूटकेस की भी तलाशी ली। SIT टीम के अफसर राज कुशवाह से जुड़ी चीजें जब्त करना चाहते थे।
SIT ने तैयार किए थे 50 सवाल
मेघायल से पहुंची एसआईटी की टीम ने 50 सवाल तैयार किए थे और अफसरों ने सभी से अलग-अलग प्रश्न किए। इस दौरान अफसरों ने देवी सिंह और संगीता के बयानों में विरोधाभास होने पर शिलांग में वीडियो कॉल कर सोनम से भी पूछताछ कर रहे थे।