
न्यूज़ डेस्क : त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है।चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी जोरो पर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी दौरे के लिए कांकेर पहुंच गए हैं। बीजेपी के संकल्प रैली में शामिल हुए। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर करारा प्रहार किया। कहा की कहा कि जहां भी यह पार्टी रहेगी वहां विकास हो ही नहीं सकता है. पीएम मोदी ने साथ ही दावा किया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के समर्थन में आंधी चल रही है उसकी एक झलक कांकेर में भी दिखाई दे रही है।
पीएम मोदी ने कहा, भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ के लोगों को सशक्त करने का है। भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ को देश के टाप राज्यों में लाने का है। कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता। पीएम मोदी ने जनसभा में बीजेपी की उपलब्धियों को भी गिनाया और कहा, ”गरीब की चिंता करना बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है. बीजेपी का संकल्प हर गरीब आदिवासी और पिछड़ों की रक्षा करना है. बीजेपी का संकल्प छत्तीसगढ़ को देश का टॉप राज्य बनाने का है.”
पीएम मोदी ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए राज्य की जनता और बीजेपी ने मिलकर काम किया। जब तक कांग्रेस की सरकार रही वो यहां बीजेपी सरकार से लड़ते रहे, लेकिन फिर भी हमने यहां के विकास के लिए काम किया। यह चुनाव सिर्फ एक विधायक या मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपका और आपके बच्चों का भविष्य तय करने का चुनाव है।’