
Chhawa Movie Review: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ आज यानी 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आई हैं। अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब का दमदार रोल निभाया है।
कैसा है ‘Chhawa Movie Review: ?
फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी ‘छावा’ का रिव्यू शेयर किया है।
तरण आदर्श ने दी ‘छावा’ को 4.5 स्टार
तरण आदर्श ने एक्स (Twitter) पर लिखा:
“वन वर्ड रिव्यू – शानदार! रेटिंग – 4.5 स्टार।”
उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘छावा’ इतिहास, देशभक्ति, भावनाओं और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण है। विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में दमदार परफॉर्मेंस दी है। उनकी इंटेंस एक्टिंग, दमदार डायलॉग्स और इमोशनल सीन फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर ले जाते हैं।
रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना का परफॉर्मेंस
तरण आदर्श ने रश्मिका मंदाना की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “रश्मिका ने अपने किरदार में गहराई, गरिमा और इमोशनल कनेक्शन जोड़ा है। यह उनके करियर के बेहतरीन रोल्स में से एक है।”
अक्षय खन्ना का औरंगजेब के रूप में अभिनय भी शानदार है। विक्की और अक्षय के टकराव वाले सीन बेहद प्रभावशाली हैं।
#OneWordReview…#Chhaava: SPECTACULAR.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½
Blends history, emotions, passion, patriotism, action with finesse… #VickyKaushal terrific, cements his stature as one of the finest actors of his generation… #LaxmanUtekar triumphs as a storyteller. #ChhaavaReview… pic.twitter.com/hK2iLBeMkz— taran adarsh (@taran_adarsh) February 13, 2025
फिल्म का म्यूजिक और एक्शन
फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार है और ए.आर. रहमान का म्यूजिक कहानी के साथ अच्छी तरह मेल खाता है। हालांकि, तरण आदर्श को लगता है कि एक यादगार सॉन्ग की कमी महसूस होती है।
‘छावा’ क्यों देखें?
विक्की कौशल की अब तक की सबसे दमदार परफॉर्मेंस
शानदार एक्शन और इमोशनल सीन्स
जबरदस्त डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी
इतिहास को बेहतरीन तरीके से दर्शाने वाली कहानी