
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. ये फिल्म पठान के बाद साल 2023 की हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म भी बन चुकी है. ‘गदर 2 साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है. अपने पहले पार्ट की तरह इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है.
जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, वहीं अब खबरें आ रही हैं कि अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म की आज 25 अगस्त से तीन दिनों के लिए संसद के नए भवन में स्क्रीनिंग की जाएगी.
अनिल शर्मा ने किया रिएक्ट
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस खबर पर रिएक्ट किया है. डायरेक्टर ने कहा, “हमें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए संसद से एक मेल मिला है. मैं सच में सम्मानित महसूस कर रहा हूं.” जब अनिल शर्मा से पूछा गया कि क्या वह तीन दिनों तक चलने वाले शो में शामिल होंगे, तब अनिल शर्मा ने कहा, “मेरे लिए दिल्ली जाना मुश्किल होगा. लेकिन, मैं कल यात्रा कर सकता हूं. मुझे बताया गया है कि उपराष्ट्रपति के भी फिल्म देखने की संभावना है.”
‘गदर 2’ ने पार किया 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई कर रही है. ‘गदर 2’ ने 15 दिनों में ही कई अन्य फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 14 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 419.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर से 545.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.