
बीकानेर . पुलिस ने होटल से तीन ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार कर आठ देशों की 10 लाख से अधिक की मुद्रा, अफीम और 10 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं. ये तीनों ट्यूरिस्ट वीजा पर भारत आए और वीजा समाप्त होने के बाद भी तीन माह से भारत में रह रहे थे. ये होटलों में खुद को भारतीय बताकर ठहरे. पुलिस ने इनके अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने की आशंका जताई है. सेना और बीएसएफ के अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं. एसपी योगेश यादव ने बताया कि आरोपियों ने नापासर में 3 फरवरी को व्यापारी हंसराज जाट के नौरंगदेसर मार्ग स्थित होटल में व्यापारी को बंद हो चुके पांच सौ व एक हजार रुपए के नोट दिए. इसी दौरान एक लाख रुपए पार कर लिए थे. इसके बाद इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ये लोग ईरान से आकर दिल्ली में ठहरे और फर्जी आधार कार्ड बनवाए. ईरान निवासी शहराम जक्री (47) ने दिल्ली निवासी सलमान के नाम से आईडी बनवाई. पुलिस ने उसके साथी होशियार मो. नियां (25) व अहमद जिहाई बहले (34) को भी पकड़ा है.
ये हुआ बरामद
10 अलग-अलग नाम के आधार कार्ड
भारतीय व विदेशी मोबाइल सिम कार्ड
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा एक्सचेंज कार्ड
एजेंसियों के विजिटिंग कार्ड
उर्दू भाषा में लिखे कागजात
कई राज्यों के वाहनों की नंबर प्लेट
1 लाख 13 हजार रुपए के भारतीय नोट सहित 7 हजार 770 अमरीकी डॉलर, 700 यूरो, 100 कनेडियन डॉलर सहित कई देशों की मुद्रा.