
वैंकूवर से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान में शुक्रवार (21 नवंबर) को एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली निवासी 70 वर्षीय दलबीर सिंह ने उड़ान के दौरान अचानक सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत की। स्थिति गंभीर होती देख क्रू मेंबर्स ने मेडिकल इमरजेंसी घोषित की और विमान को रात करीब 9:15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया।
मेडिकल टीम ने तत्काल यात्री को विमान से उतारकर चारनोक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद एयर इंडिया की उड़ान रात 10:10 बजे शेष 176 यात्रियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है, और परिवार कोलकाता के लिए रवाना हो चुका है। दलबीर सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
भारत–चीन हवाई सेवा फिर शुरू
उधर, एयर इंडिया 1 फरवरी 2026 से दिल्ली और चीन के शंघाई पुडोंग (PVG) के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानें फिर से शुरू करने जा रही है। करीब छह साल बाद यह रूट दोबारा शुरू होगा। बोइंग 787-8 विमान से संचालित होने वाली ये उड़ानें सप्ताह में चार दिन चलेंगी, जिनमें 18 बिज़नेस और 238 इकोनॉमी क्लास सीटें होंगी। यह कदम भारत–चीन के बीच फिर से सक्रिय हो रहे राजनयिक और हवाई संपर्कों का संकेत माना जा रहा है।





