
नई दिल्ली . आईजीआई एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे विमान में बैठे यात्री को वीडियो कॉल में बम को लेकर बातचीत करना भारी पड़ गया. पास की सीट पर बैठी एक महिला युवक की बातचीत के बारे में एयर होस्टेस को बताया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी अजीम को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार यूपी के पीलीभीत का रहने वाला अजीम दुबई जाने के लिए बुधवार को दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा था. उसे छोड़ने के लिए उसका मामा आया था. सामान की जांच करने के बाद वह विमान में बैठ गया. वहां से उसने अपने मामा को वीडियो कॉल पर कहा कि सामान अच्छे से विमान में पहुंच गया है. इस पर उसके मामा ने कहा कि सामान तो आना ही था क्योंकि उसमें कोई बम नहीं है. यह बात अजीम के साथ वाली सीट पर बैठी महिला यात्री ने सुन ली. उसने एयर होस्टेस को इसके बारे में बताया. पुलिस ने यात्री को विमान से नीचे उतारकर उसके बैग की तलाशी ली, लेकिन उसमें कुछ संदिग्ध नहीं मिला. इस घटना के चलते विमान ने लगभग एक घंटे देरी से उड़ान भरी. आरोपी को थाने से जमानत मिल गई है.
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे पर “बम” और “विस्फोटक” जैसे शब्दों का उच्चारण नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वे डर पैदा करते हैं.
बम की अफवाह की घटना बुधवार को विस्तारा की उड़ान यूके941 (दिल्ली से मुंबई) में हुई. खान मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए दुबई जा रहा था.
एयरपोर्ट के डीसीपी देवेश महला ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 268 (सार्वजनिक उपद्रव) और 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया गया और खान को गिरफ्तार कर लिया गया. विमान की गहन जांच की गई लेकिन कुछ नहीं मिला.
नारियल को लेकर असमंजस हुई थी
अजीम ने पुलिस को बताया कि वह एक नारियल घर से लेकर आया था. उसे लगा था कि यह नारियल सीआईएसएफ उसे नहीं ले जाने देगी, लेकिन जब नारियल सामान समेत अंदर चला गया तो उसने अपने मामा को वीडियो कॉल कर इसके बारे में बताया था. उसी दौरान मामा ने बम शब्द का इस्तेमाल किया था. इसी को लेकर महिला ने शिकायत दी थी. इस मामले की जानकारी देने वाली महिला को पुलिस ने अगले विमान से मुंबई भेजा था.