
नई दिल्ली . दिल्ली पुलिस ने प्रशिक्षु IAS पूजा खेडकर पर सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. इस बाबत यूपीएससी ने गुरुवार को क्राइम ब्रांच को शिकायत दी थी.
जांच से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2022 बैच की प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर को लेकर यूपीएससी ने अपनी शिकायत में गंभीर आरोप लगाए थे. यूपीएएसी के अनुसार, पूजा ने सिविल सेवा परीक्षा के निर्धारित अवसर खत्म होने के बाद भी परीक्षा दी. इसके लिए उसने अपना और अपने माता-पिता के नाम बदल दिए. इसके अलावा अपने हस्ताक्षर, ईमेल आईडी और फोन नंबर भी बदल दिए. आरोप है कि उसने फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र बनाया, जिसके आधार पर सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठगी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच की एक टीम को शुक्रवार को पुणे जाएगी,जो पूजा से पूछताछ करेगी.
इंजीनियरिंग कंपनी सील : पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निकाय ने पूजा खेडकर की मां मनोरमा से जुड़ी एक इंजीनियरिंग कंपनी को दो लाख रुपये का संपत्ति कर बकाया होने पर शुक्रवार को सील कर दिया.
पूजा वाशिम से रवाना हुईं, कहा- जल्द लौटूंगी
पूजा खेडकर अपने खिलाफ यूपीएससी की कार्रवाई शुरू होने के कुछ देर बाद वाशिम से रवाना हो गईं. खेडकर ने वाशिम में सरकारी विश्राम गृह के बाहर एकत्र संवाददाताओं से कहा, न्यायपालिका अपना काम करेगी और मैं जल्द लौटूंगी.