
बड़गांई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में जेल में बंद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की जांच जारी है. ईडी जांच पूरी करते हुए होली बाद मनी लॉड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी.
ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को देर रात गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के 60 दिनों के अंदर आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना अनिवार्य है. हेमंत सोरेन 53 दिनों से जेल में हैं.
इसके हिसाब से ईडी के पास चार्जशीट दाखिल करने के लिए सात दिन शेष है. होली अवकाश के बाद सिविल कोर्ट 27 मार्च को खुलेगा. 29 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश है. ईडी संभवत 30 मार्च तक चार्जशीट दाखिल कर सकती है.
बता दें कि ईडी गिरफ्तारी के दूसरे दिन हेमंत सोरेन को पुलिस रिमांड पर लेकर 13 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है. साथ ही उस दौरान जेल में बंद निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, बिनोद सिंह समेत अन्य से पूछताछ की थी.
इसी के आधार पर ईडी हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल कर सकती है. ईडी की टीम ने इससे पहले सिर्फ भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ 3 अगस्त 2023 को केस किया था. बाद में उसी केस में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उन्होंने शीर्ष अदालत में झारखंड उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति देने की मांग को लेकर दाखिल उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया था. जस्टिस सूर्यकांत और केवी विश्वनाथ की पीठ के समक्ष जेएमएम नेता की विशेष अनुमति याचिका पर 1 अप्रैल को सुनवाई होने की संभाना है. झारखंड उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन की याचिका को खारिज कर दिया था.






