
दिल्ली: इन दिनों निर्देशक अनुभव सिन्हा अपनी नई वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई है।
जहां इस सीरीज को समीक्षकों की तारीफें मिल रही हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं और इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। यह विवाद इतना बढ़ गया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को इस मुद्दे पर तलब किया गया है।
लोगों की नाराज़गी इस बात पर है कि आतंकवादियों को सीरीज में हिंदू नाम दिए गए हैं।
विजय वर्मा की वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ से जुड़ी इस समस्या को लेकर मंत्रालय ने, नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को तलब करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। मंत्रालय का यह कदम तब आया है जब सैकड़ों सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया कि वेब सीरीज में आतंकवादियों के असली नाम बदलकर ‘भोला’ और ‘शंकर’ कर दिए गए हैं।
असल में, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ के असली आतंकवादियों के नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सैयद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे। लेकिन सीरीज में इनके नाम बदलकर भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर, और चीफ रखे गए हैं। लोगों का आरोप है कि निर्देशक इन आतंकवादियों की छवि को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।