
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों में कुट्टू का आटा खाने के बाद अचानक सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी और बेचैनी की शिकायत के बाद बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार तड़के करीब 6:10 बजे जहांगीरपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में लोगों को कुट्टू का आटा खाने के बाद बेचैनी और उल्टी की शिकायत हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विशेष यादव के अनुसार, जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से लगभग 150 से 200 लोग अस्पताल पहुंचे। सभी मरीजों को आपातकालीन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि **कुट्टू के आटे में मिलावट** के कारण यह हालत बनी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें अब आटे के सैंपल की जांच कर रही हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल वही आटा उपयोग करें जो प्रमाणित दुकान या स्रोत से खरीदा गया हो, और किसी भी प्रकार की बेचैनी की स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।