
चंडीगढ़ . कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है. उसे सस्पेंड कर दिया गया है. कानूनी कार्रवाई जारी है. कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को नौकरी से बर्खास्त भी किया जा सकता है. इसी बीच कुलविंदर के समर्थन में तमाम लोग उतर आए हैं. किसान संगठन से लेकर बिजनेसमैन और कई उद्योगपति कुलविंदर कौर को नौकरी, रुपयों और फ्री कानूनी मदद जैसे ऑफर दे रहे हैं. गुरुवार को कंगना भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्ली आ रही थीं. जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. कंगना ने महिला गार्ड के खिलाफ शिकायत की और कार्रवाई करने की मांग की है. कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके चलते महिला कॉन्स्टेबल आहत थी.
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वे मामले की उचित जांच के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक से मिलेंगे और उचित जांच की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि हम नौ जून को मोहाली में इंसाफ मार्च भी निकालेंगे. वहीं, पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.