
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार रात नई दिल्ली में निधन हो गया. 72 वर्षीय सुशील मोदी यूरिनरी ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे.
उनका एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा था. सोमवार रात को करीब पौने दस बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें नौ अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो पुत्र हैं. सुशील मोदी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ. बिहार में भाजपा के उत्थान और सफलताओं में उनका अमूल्य योगदान रहा. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!
अपने तीन दशकों से अधिक के राजनीतिक करियर के दौरान सुशील कुमार मोदी ने विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया. वो लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद सहित सभी 4 सदनों के सदस्य रहने वाले बिहार के चंद नेताओं में से एक थे. उन्होंने 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री का पद भी संभाला.