
मुंबई. पश्चिम रेलवे के सतर्कता विभाग की टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. बताया गया कि 19027 बांद्रा टर्मिनस- जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस से अवैध शराब ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया. सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार पिछले एक महीने से चल रही फॉलोअप कार्रवाई के आधार पर सतर्कता टीम ने 8 जून को एक गोपनीय अभियान चलाकर बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच (एस/3) से अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे दोनों वाहक हैं और सूरत के होटलों में आपूर्ति करने के लिए ये शराब की बोतलें ले जा रहे थे. उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराब प्रतिबंधित है. उनके पास से लगभग 46,500/- रुपये मूल्य की शराब की कुल 260 बोतलें बरामद की गई. र लवे परिसर में महिलाओं के जरिए बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करवाई जाती है.
महिलाओं से भी कराते हैं तस्करी
पिछले वर्ष इस मामले में कई महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था, जो पश्चिम रेलवे के वापी और बगवाड़ा के बीच यात्री ट्रेनों में अनावश्यक रूप से बार-बार अलार्म की जंजीर खींच कर अवैध शराब उतारती थीं. उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है, इसे देखते हुए मुंबई, दमन की तरफ से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब ले जाई जाती है, इसके लिए ट्रेन का उपयोग किया जाता है. बीच में ही ट्रेन की जंजीर खींच कर रोकने से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित होती रही है. सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार अनावश्यक अलार्म चेन खींचने के मामलों को देखते हुए आरपीएफ के माध्यम से भी इनकी नियमित निगरानी होती रही है.