
Mahua Majhi Accident: झारखंड के लातेहार जिले में एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें राज्यसभा सांसद महुआ मांझी गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच-75 पर खुशबू ढाबा के पास हुआ, जब उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
दुर्घटना में कौन-कौन घायल हुए?
इस दुर्घटना में कुल चार लोग घायल हुए हैं:
सांसद महुआ मांझी (65 वर्ष) – गंभीर चोटें, बाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर
पुत्र सोमबीत मांझी (42 वर्ष) – गंभीर स्थिति
बहु कृति श्रीवास्तव मांझी (36 वर्ष) – चोटिल
चालक भूपेंद्र बासकी – घायल
कैसे हुआ हादसा?
सांसद के बेटे सोमबीत मांझी ने बताया कि उनका परिवार महाकुंभ स्नान करके लौट रहा था। यात्रा के दौरान ड्राइविंग करते समय नींद आने के कारण कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।
इलाज और रेफर करने में देरी
दुर्घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया।
डॉ. सुनील कुमार भगत ने सांसद महुआ मांझी की कलाई में फ्रैक्चर की पुष्टि की।
बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया।
घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जल्दी एंबुलेंस उपलब्ध न होने पर सांसद के पुत्र ने नाराजगी जताई।
लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े की मदद से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और सभी घायलों को रांची रिम्स भेजा गया।