
मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता भारत में होगी. ये जानकारी मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने दी है. प्रतियोगिता में 130 देशों की सुंदरियां भाग लेंगी. एक महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का फाइनल नवंबर- दिसंबर में होगा.
यह दूसरा मौका है, जब भारत को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है. पहली बार 1996 में भारत में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मॉर्ले ने कहा कि मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मिस वर्ल्ड का 71वां संस्करण भारत में होगा. उनके साथ मिस वर्ल्ड 2022 कैरोलिना बिलावस्का भी मौजूद रहीं.
मिस वर्ल्ड का बहुप्रतीक्षित 71वां एडिशन इस साल नवंबर या दिसंबर में होने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक तारीख का जिक्र नहीं किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि तारीख का ऐलान हो जाएगा.
मिस वर्ल्ड-2023 प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता भारत की तरफ से भाग लेंगी. वे 19 साल की हैं और राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. मौजूदा मिस इंडिया सिनी शेट्टी भी भारत के इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगी. भारत में अब तक कई हसीनाओं ने ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज अपने सिर सजाया है. रीता फारिया, बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, डायना हेडन, युक्ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा और साल 2017 में मानुषी छिल्लर ने जीता है. बता दें कि मिस वर्ल्ड 2022 करोलिना बिलावस्का ने बीते दिन गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से मुलाकात की थी. इस मीटिंग में मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट की मेजबानी को लेकर भी चर्चा हुई थी.