
PM Modi Wayanad: पीएम मोदी के वायनाड दौरे के दौरान उनके साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी मौजूद हैं..
केरल के वायनाड में कुछ दिन पहले ही भारी भूस्खलन के चलते 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 150 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी भी हालात का जायज लेने खुद शनिवार को केरल के दौरे पर हैं।
पीएम मोदी ने किया हवाई निरीक्षण (PM Modi Wayanad)
हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी वायनाड के लिए रवाना हुए।जिन्होंने कल्पेट्टा में भूस्खलन से प्रभावित हुए चार गांवों का हवाई निरीक्षण किया। साथ ही कुछ राहत शिवरों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी एक समीक्षा बैठक लेंगे इसमें मुख्यमंत्री, राज्यपाल के अलावा राज्य के कई बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे। समीक्षा बैठक के बाद पीएम नई दिल्ली के लिए वापस आ जाएंगे।
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से भी राज्य के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।जो की पिछले दो दिनों से वायनाड में ही है और यह शनिवार को अपना दौरा पूरा करेगा। इसके बाद नुकसान को लेकर अपनी रिपोर्ट देगा।
बता दें कि भारतीय सेना ने वायनाड में कुछ दिन पहले ही 190 फीट लंबा बेली ब्रिज का निर्माण किया था। जो भारी मशीनरी और एंबुलेंस के आने जाने के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। सेना की ओर से 71 घंटे में इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था।पुल बनने के कारण से 200 से अधिक लोग बचाए गए।