
गुरुग्राम निवासी 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब पुलिस को राधिका की व्हाट्सएप चैट मिली है। जिसमें उसने किसी पाबंदी का जिक्र करते हुए खुलकर जिंदगी जीने की बात कही है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर राधिका यादव पर किस बात की पाबंदी थी? राधिका यादव अपने निजी जीवन को लेकर क्या कोई दबाव महसूस कर रही थीं? बहरहाल पुलिस व्हाट्सएप चैट की जांच-पड़ताल और हत्या के आरोपी राधिका के पिता दीपक यादव से गहन पूछताछ में जुटी है।
गुरुग्राम में हुई राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आई है। राधिका यादव खेल के साथ अभिनय के क्षेत्र में भी नाम कमाना चाहती थी।
एल्बम के एक गीत कारवां यूं ही चलता रहा मेरा, दिन भी यूं ढलता रहा मेरा, फिर तुम्हारी याद आई हमको… में उनकी प्रतिभा खूब सराही गई। सोशल मीडिया पर इस गीत को हजारों लोगों ने पसंद किया। राधिका की मौत के बाद इस गीत के कई क्लिप और गानों की लाइन को काटकर रील वायरल की जा रही है। जानकारी सामने आई है कि खेल के बाद राधिका यादव कला के क्षेत्र में भी नाम कमाने के लिए खूब मेहनत करती थीं। गीत कारवां में उनका अभिनय की काफी तारीफ की गई थी। यह कला क्षेत्र में राधिका की शुरूआत थी।