
इजरायल- गाजा युद्ध के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने पर जोर दिया है. दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय वायुसेना कमांडर कॉन्फ्रेंस के उद्धाटन सत्र को संबोधित करते हुए गुरुवार को उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को एयर डिफेंस सिस्टम को ताकतवर बनाने पर जोर देना होगा.
राजनाथ सिंह ने कहा, वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय परिदृश्य में भी ऐसी तैयारी करनी होगी. एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन के बेहतर इस्तेमाल से भारतीय हवाई सीमा को सुरक्षित बनाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर सुरक्षा को लेकर जो चुनौतियां सामने आ रही हैं उनसे निपटने के लिए हमें पूरी तरह तैयार रहना होगा. वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी और दूसरे कमांडर चीन और पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा घेरा मजबूत बनाने में जुटे हैं. अधिकारी नियमित उसकी समीक्षा भी कर रहे हैं. तीनों सैन्य बलों को संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए भी पुख्ता तैयारी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा दुनियाभर में हो रही गतिविधियों से सीखते हुए सैन्य तैयारियों को मजबूत बनाना चाहिए.
रक्षा मंत्री ने हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और दूसरे बाढ़ प्रभावित राज्यों में वायुसेना के बचाव अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा कि वायुसैनिकों ने विपरित परिस्थितियों में लोगों का जीवन बचाया और हर संभव मदद की. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सफल एयर फोर्स डे परेड के आयोजन के लिए भी वायुसैनिकों को शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद रहे.