
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला लौडरहिल फ्लोरिडा में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को 13 रनों से धूल चटाई। मुकाबले में पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में विंडीज टीम 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 176 रन ही बना पाई। तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया।
साहिबजादा फरहान ने खेली पाकिस्तान के लिए तूफानी पारी
इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 138 रनों की पार्टनरशिप हुई। फरहान ने 53 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। सैम अयूब ने 49 गेंदों पर 4 चौके और दो छक्के की मदद से 66 रन बनाए। इनके अलावा हसन नवाज ने 15, खुशदिल शाह ने 11 और फहीम अशरफ ने 10 रनों का योगदान दिया। आपको बता दें कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने मिलकर इस मैच में कुल 11 छक्के लगाए। गेंदबाजी की बात करें तो वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर, रोस्टन चेज और शमार जोसेफ को एक-एक सफलता मिली।