
मुंबई। पंजाबी फिल्मों की सबसे भरोसेमंद और सफल हीरोइनों में शुमार सरगुन मेहता आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। टीवी की दुनिया से शुरुआत करके सरगुन ने सिर्फ एक दशक में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया है, जिसे पाने का सपना कई कलाकार देखते हैं।
टीवी से पंजाबी सिनेमा तक का सफर
सरगुन मेहता ने 12/24 करोल बाग और फुलवा जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ के जरिए घर-घर में पहचान बनाई। लेकिन उनका सफर यहीं नहीं रुका। साल 2015 में उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘अंग्रेज’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
हिट फिल्मों की गारंटी
सिर्फ 10 साल से भी कम वक्त में सरगुन ने शानदार फिल्मोग्राफी तैयार की।
लव पंजाब (2016)
लाहौरिये (2017)
क़िस्मत (2018)
क़िस्मत 2 (2021)
इन फिल्मों ने उन्हें न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट स्टार बनाया बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह दिलाई। साल 2025 में रिलीज हुईं ‘सरबाला जी’ और ‘सौकन सौकने 2’ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट्स साबित हुईं, जिससे वह रीजनल सिनेमा की सबसे बैंकएबल स्टार्स बन गईं।
प्रोड्यूसर के रूप में नई पहचान
सरगुन ने 2019 में अपने पति रवि दुबे के साथ मिलकर ड्रीमियाटा एंटरटेनमेंट की नींव रखी। इस बैनर ने पंजाबी टेलीविज़न का पहला ओरिजिनल कंटेंट प्रोड्यूस किया और कहानियों के अंदाज़ में बड़ा बदलाव लाया। अब यह प्रोडक्शन हाउस फिल्मों तक फैल चुका है और पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हज़ारों लोगों के लिए रोजगार का जरिया बना है।