
नई दिल्ली . भारतीय नौसेना ने अपने एडमिरल रैंक के अधिकारियों के लिए एपॉलेट्स के नए डिजाइन को पेश किया है. नौसेना अधिकारियों की वर्दी के कंधे पर लगाए जाने वाले एपॉलेट्स (एक तरह का सजावटी चिह्न) छत्रपति शिवाजी महाराज की राजमुद्रा से प्रेरित हैं.
एपॉलेट्स के लिए नए डिजाइन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस के दौरान की थी. नौसेना की ओर से एक्स पर जारी बयान में कहा गया कि नया डिजाइन नौसेना ध्वज से लिया गया है और इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की राजमुद्रा से प्रेरित तत्व शामिल हैं.
राजमुद्रा शाही मुहर राजमुद्रा एक प्रामाणिक मोहर या शाही मुहर है. इसे छत्रपति शिवाजी महाराज अपने पत्रों और अध्यादेशों में इस्तेमाल करते थे. ऐसे कई पत्र हैं जिन पर राजमुद्रा अंकित है. कहा जाता है कि शिवाजी महाराज को राजमुद्रा उनके पिता शाहजीराजे भोसले ने दी थी.
इस महीने की शुरुआत में सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित होकर, देश गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है. मुझे खुशी है कि हमारे नौसेना अधिकारियों द्वारा पहने जाने वाले एपॉलेट्स अब छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत से प्रेरित होंगे.
समृद्ध समुद्री विरासत को प्रतिबिंबित करता है एपॉलेट्स के डिजाइन में सुनहरे नेवी बटन, ऑक्टागॉन, तलवार और टेलीस्कोप के चिह्न को शामिल किया गया है. नौसेना ने कहा कि यह हमारी समृद्ध समुद्री विरासत को प्रतिबिंबित करता है.