
कुआलालंपुर. ब्रेक से लौटीं पी वी सिंधु पेरिस ओलंपिक से पहले यहां मंगलवार से शुरू हो रहे मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत दर्ज करके अपना मनोबल ऊंचा करने के इरादे से उतरेंगी. सिंधु ने उबेर कप और थाईलैंड ओपन में भाग नहीं लिया था.
अब वापसी करते हुए उनके सामने इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में महिला एकल में खिताबी सूखा खत्म करने के साथ ही यहां तीसरा खिताब जीतने की चुनौती होगी. इससे पहले उन्होंने यहां 2013 और 2016 में खिताब हासिल किए थे.
फॉर्म में नहीं वह पिछले साल अक्तूबर में घुटने की चोट से उबरने के बाद से फॉर्म में नहीं हैं. ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु का रिटर्न पहले की तरह नहीं रहा है और कई करीबी मुकाबले वह हार गई हैं. वह छह प्रतिस्पर्धाओं में से दो में ही क्वार्टर फाइनल तक पहुंच सकी हैं. पहले दौर में उनका सामना स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर से होगा.
नहीं होंगे ये सितारे टूर्नामेंट में एंग सि यंग, चेन यू फेइ, अकाने यामागुची और कैरोलिना मारिन जैसे सितारे भाग नहीं ले रहे हैं. ऐसे में सिंधु की खिताबी राह आसान हो सकती है. अष्मिता चालिहा, आकृषी कश्यप और मालविका बंसोड भी दावा पेश करेंगी.
पुरुष वर्ग में सिर्फ किरण जॉर्ज पुरुष एकल में किरण जॉर्ज अकेले भारतीय हैं जो जापान के ताकुमा ओबायाशी से पहला मैच खेलेंगे. पुरुष युगल में सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी नहीं खेल रहे हैं. कृष्णा प्रसाद गारागा और साई प्रतीक की जोड़ी ही उतरेगी.