
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फ़िल्म ‘स्त्री 2′( Stree 2) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचा दी है। महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। यह फिल्म पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
‘Stree 2’ ने 15 अगस्त को ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ के साथ रिलीज होकर 51.80 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की। इसने पहले दिन ही अपने बजट से अधिक कमाई की और सिनेमाघरों में माहौल जमा दिया।
सिनेमाघरों में 8वें दिन भी फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की कमाई की और पहले हफ्ते में देश में 290.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जो इसके बजट से 481.7% अधिक है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में, फिल्म ने 411 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया, जिसमें 67 करोड़ रुपये की कमाई विदेश से हुई। ऐसे में जिस रफ्तार से यह फिल्म आगे बढ़ती जा रही है, उससे ये आस जगने लगी है कि बॉलीवुड को एक और 1000 करोड़ी फिल्म जल्द ही मिलने वाली है।
पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘Stree 2’ ने ‘गदर 2’ को पछाड़ कर चौथा स्थान हासिल किया है।अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 7 दिनों के पहले हफ्ते के अंतराल में 284.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी।चैन प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ऐक्टर यश की धाकड़ फिल्म ‘KGF 2’ ने हिंदी में 8 दिनों के पहले हफ्ते में 268.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी।