
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता और बदतमीजी ही नहीं हुई, बल्कि खतरनाक तरीके से हमला हुआ. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को जो शिकायत दी है उसमें बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं. दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि बिभव कुमार ने बिना किसी उकसावे के उन पर हमला किया और बुरी तरह पीटा. स्वाति ने यहां तक कहा है कि बिभव ने शरीर के कई हिस्से पर हमला किया. वह दर्द से चींखती रहीं, लेकिन उसे रहम नहीं आई.
स्वाति ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 13 मई को सीएम आवास गईं थीं. बिभव कुमार से मुलाकात या बात नहीं हो सकने पर वह सीएम के आवास में चली गईं और उनसे मुलाकात के इंतजार में डॉइंग रूम में बैठी थीं. स्वाति के मुताबिक, सीएम उनसे मिलने वाले थे, लेकिन तभी अचानक केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार कमरे में घुस आए. उन्होंने बिना किसी उकसावे के चीखना शुरू कर दिया और गाली भी दी. उन्होंने कहा, ‘तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी? कैसे नहीं मानेगी? ***** तेरी औकात क्या है कि हमको न कर दे.’ स्वाति ने आरोप लगाया कि इसके बाद वह मुझसे अभद्र तरीके से बात करने लगे और फिर मेरे करीब आकर मुझे 7-8 थप्पड़ मारे.
स्वाति ने कहा कि मैं दर्द से चीखती रही. मैंने बचने के लिए पैर से उन्हें धक्का दिया. उसके बाद उन्होंने मुक्का मारा, मुझे उन्होंने खींचा और मेरा सिर सेंटर टेबल पर दे मारा. स्वाति ने अपनी शिकायत में कहा कि मुझे बहुत दर्द हो रहा था क्योंकि मुझे पीरियड्स आए हुए थे. मैंने बार-बार कहा कि मुझे जाने दो. मैं बहुत घबराई हुई थी. इसके बाद मैंने 112 पर कॉल किया.