
Tamilnadu Mia Khalifa Viral Photo: तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में एक धार्मिक उत्सव हेतु लगाए गए होर्डिंग में एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा की फोटो लगाई गई। जिसके फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं…
होर्डिंग ‘आदि’ उत्सव के लिए लगाए गए थे, जिसमें तमिलनाडु के मंदिरों में देवी अम्मान (पार्वती) की पूजा अर्चना की जाती है। आमतौर पर प्रत्येक गाँव में उत्सव भव्य होता है, जिसमें हज़ारों लोग इस उत्सव में शामिल होते हैं।
इसी भव्य योजनाओं के लिए, कुरुविमलाई में नागथम्मन और सेलियाम्मन मंदिरों में उत्सव की रोशनी के साथ होर्डिंग भी लगाए गए थे। इसी बीच उन्ही में से एक होर्डिंग तब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जब मिया खलीफा की फोटो देवताओं की तस्वीरों के साथ लगाई गई थी।
Tamilnadu Mia Khalifa Viral Photo: पोर्न फिल्म स्टार की फोटो इस तरह से लगाई गई है की मानो ऐसा लगे कि वह ‘पाल कुडम’ (दूध का बर्तन) ले जा रही हैं, जो की त्योहार में पारंपरिक प्रसाद का एक हिस्सा होता है।
साथ ही होर्डिंग लगाने वाले जिम्मेदार लोगों ने यह भी सुनिश्चित किया हुआ था कि उनकी छवि भी होर्डिंग में नजर आए। इसलिए, उन्होंने होर्डिंग पर अपना नाम आधार कार्ड प्रारूप में लिखा हुआ था। होर्डिंग की फोटो वायरल होने के बाद भारी विवाद के चलते, पुलिस मौके पर पहुंची और उसे वहां से उतार दिया।