
Telangana tunnel collapse: नगरकुरनूल: तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में एसएलबीसी सुरंग में बड़ा हादसा हो गया है। शनिवार सुबह अमराबाद मंडल के डोमलपेंटा के पास सुरंग की छत का तीन मीटर हिस्सा धंस गया।
कैसे हुआ हादसा?
चार दिन पहले ही एसएलबीसी सुरंग परियोजना का निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया गया था। शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे मिट्टी और मलबा गिरने से पहली शिफ्ट में काम कर रहे 50 मजदूरों में हड़कंप मच गया। इनमें से 43 मजदूर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 7 मजदूर अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।
बचाव कार्य जारी
सिंचाई विभाग और पुलिस की टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं।
तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर अग्निशमन सेवा विभाग, जिला प्रशासन और बचाव दल राहत कार्यों में जुटे हैं।
क्या है एसएलबीसी सुरंग परियोजना?
एसएलबीसी (सागर लिफ्ट बाइपास कैनाल) सुरंग परियोजना का उद्देश्य श्रीशैलम परियोजना के बैकवाटर से पानी निकालकर नलगोंडा जिले को सिंचाई और पेयजल उपलब्ध कराना है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जताया दुख
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की और बचाव कार्य को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला कलेक्टर, एसपी और राहत एजेंसियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी का बयान
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने भी घटना पर दुख जताया और अधिकारियों से इस हादसे के कारणों की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने घायलों को उचित इलाज देने की अपील की।
घटनास्थल पर मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी पहुंचे
तेलंगाना सरकार के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने हेलीकॉप्टर से घटनास्थल का दौरा किया और सिंचाई विभाग के सलाहकार आदित्यनाथ दास के साथ बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।