
नई दिल्ली. 18वीं लोकसभा के गठन के लिए हुए आम चुनाव में भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करने से चूक गई. हालांकि, राहत की बात यह है कि जीतने के साथ एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है.
इसके साथ ही मोदी देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनेंगे. अब तक यह रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम है. नतीजों के बाद मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि एनडीए के तीसरे कार्यकाल में देश कई बड़े और उत्तम फैसलों का नया अध्याय लिखेगा. इस बार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने पर काम होगा.
दस साल बाद केंद्र में गठबंधन सरकार मंगलवार को आए चुनाव नतीजों में बहुमत नहीं मिलने के बावजूद भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभकर आई, जबकि एनडीए ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया. इसलिए केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनना तय है. साथ ही दस साल बाद फिर केंद्र में गठबंधन सरकार की वापसी हुई है.
वर्ष 2014 में भाजपा ने जब स्पष्ट बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाई थी तो माना गया कि तीन दशक से चला आ रहा गठबंधन सरकारों का दौर खत्म हो गया. 2019 में भी यह सिलसिला कायम रहा लेकिन 2024 में लौट आया. भाजपा की रणनीति की अच्छी बात रही कि उसने बीते दो चुनावों में बहुमत के बावजूद सहयोगियों को साथ रखा और उन्हें सरकार में जगह दी.
मजबूत गढ़ में अच्छा प्रदर्शन नहीं नतीजों के विश्लेषण से स्पष्ट है कि भाजपा अपने सबसे मजबूत गढ़ उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. कर्नाटक में भी पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी में टूट का एनडीए को नुकसान हुआ. बिहार में भी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहा. ओडिशा में तो वह सफल रही लेकिन बंगाल में पिछला प्रदर्शन भी कायम नहीं रख सकी. राजस्थान में तीसरी बार सभी सीटें जीतने में भी उसे सफलता नहीं मिली. भाजपा का दक्षिण मिशन भी परवान नहीं चढ़ पाया. राष्ट्रपति भवन ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं. नौ जून को एनडीए सरकार शपथ ले सकती है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 1130 बजे कैबिनेट बैठक भी लेंगे. शाम को एनडीए की बैठक भी संभव है.