
देश की पहली पुल-पुश ट्रेन का नाम अमृत भारत एक्सप्रेस होगा. इस ट्रेन का ट्रॉयल मुंबई-अहमदाबाद के बीच शुरू हो गया है और कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको हरी झंडी दिखाएंगे. पहली अमृत भारत ट्रेन को दिल्ली से मुंबई, पटना के बीच चलाने की संभावना है.
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस का रंग केसरिया होगा. इसका इंजन वंदे भारत की तर्ज पर होगा, जोकि पूरी तरह से केसरिया रंग का होगा. जबकि कोच की खिड़की के ऊपर व नीचे केसरिया रंग की पट्टी होगी. 22 कोच की अमृत भारत का 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर ट्रायल किया जा रहा है.
अधिकारी ने बताया कि अमृत भारत देश के आम श्रमिक, कारीगरों को ध्यान में रखकर चलाई जाएगी. इसमें स्लीपर व जनरल श्रेणी के कोच होंगे. पुल-पुश तकनीक होने के कारण अमृत भारत ट्रेन तेजी से रुक सकेगी और तेजी से पिकअप ले सकेगी. जिससे इसकी औसत रफ्तार बढ़ जाएगी. आम जनता की इस ट्रेन को राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस व वंदे भारत की तर्ज पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार पर चलाया जाएगा. जबकि किराया सामान्य रखा जाएगा. बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बीएलडब्ल्यू) में पुल-पुश तकनीक के 100 इंजनों का निर्माण किया जा रहा है. अमृत भारत ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत के राज्यों के बीच चलाई जाएंगी. क्योंकि उक्त राज्यों में श्रमिकों-कामगारों का बड़ी संख्या में आवगमन रहता है. दूसरे चरण में अमृत भारत ट्रेनों में मांग के अनुरूप एसी-3 व एसी-2 कोच को जोड़ने की योजना भी है.