
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और गायिका अमृता फडणवीस ने एक महिला और उसके पिता के विरुद्ध मालाबार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.
अमृता फडणवीस ने पेशे से डिजाइनर इस महिला और उसके पिता पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि इन दोनों की तरफ से उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई थी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था, जिसके बाद उन्हें धमकी दी गई.
पुलिस के अनुसार इस मामले की शिकायत खुद अमृता फडणवीस ने मालाबार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है. अमृता फडणवीस ने अपनी शिकायत में कहा है कि अनिश्का तकरीबन 16 महीने से उनके संपर्क में आई थी. पेशे से डिजाइनर होने की वजह से महिला उनसे बातचीत करती थी. लेकिन बाद में महिला और उसके पिता ने एक अपराध में उनकी मदद मांगने लगी. उस महिला को मना करने के बाद भी महिला ने फोन और मैसेज करना जारी रखा था. इतना ही बाद में महिला ने उन्हें उसके अपराध में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की. इस पेशकश को ठुकरा देने पर महिला अनिश्का और उसके पिता ने उन्हें धमकी दी.
क्या है मामला
अमृता फडणवीस ने जो बयान दर्ज करवाया है उसके मुताबिक अनिष्का ने खुद को कपड़े, ज्वैलरी और फुटवेयर डिज़ाइनर बताया था. अनिष्का ने मुझसे उसके डिजाइन किये हुए कपड़े और ज्वैलरी सार्वजनिक जगहों पर पहनने की विनती की थी. ताकि उसके उत्पादों का प्रमोशन हो सके. मैंने अनिष्का के प्रस्ताव पर सहानुभुति दिखाते हुए उसे हां बोल दिया था. वो मुझे नवंबर 2021 में पहली बार मिली थी. तब उसने मुझे बताया था कि उसकी माँ का निधन हो गया है. घर पर सिर्फ मैं ही अकेली कमाने वाली हूं. अनिष्का कई बार अमृता फडणवीस के घर भी गई है. इसके अलावा वो अमृता के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी नजर आती थी.
अमृता ने बताया कि एकबार अनिष्का ने मेरे एक कर्मचारी को कुछ डिजाइनर कपड़े और ज्वैलरी दी. वह चाहती थी कि मैं उसके कपड़े पब्लिक प्लेस में पहनू. हालांकि, मैंने उसके दिए कपड़े पहने या नहीं इसका पता नहीं. शायद मैंने वो कपड़े दान कर दिए हों क्योंकि वो डिजाइनर कपड़े मेरे पास नहीं हैं. इसके बाद 16 फरवरी को रात साढ़े नौ बजे अनिष्का ने अमृता फडणवीस को फोन किया. तब उसने बताया कि उसके पिता एक मामले में फंसे हुए हैं. जिसके लिए वो एक करोड़ रुपये देने को तैयार है. यह सुनकर मैंने फोन काट दिया. जिसके बाद उसने मुझे 22 वीडियो क्लिप और वाईस नोट भेजे.